रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। दवा की सप्लाई व बकाया की वसूली करने गए व्यक्ति के साथ बदमाशों ने लूट का प्रयास किया।
नगर के मोहल्ला गांधी नगर निवासी विवेक कश्यप ने पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से आन लाइन प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि
नगर करनैलगंज के सकरौरा चौराहे पर संचालित लकी मेडिकल एजेंसी पर वह बतौर सप्लायर नौकरी कर रहा है।
करनैलगंज के आसपास के बाजारों में संचालित मिडिकल स्टोरों पर उसे दवा की सप्लाई करते हुए पैसे वसूलकर एजेंसी पर जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीते 9 अगस्त को वह परसपुर बाजार में दवा सप्लाई करके भौरीगंज होते हुए चरसड़ी बाजार पहुंचा। जहां मेडिकल स्टोरों पर दवा देकर रुपए वसूलते हुए शाम करीब साढ़े 9 बजे परसपुर पहुंचा। जहां दो मेडिकल स्टोर से रुपए लेकर करनैलगंज के लिए चल पड़ा।
परसपुर रोड पर पचई पुरवा चौराहे के पास पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे और बाइक के पीछे बंधे दवा भरे गत्ते को खींचकर गिरा दिए। लुटेरे उसके दवा से भरे गत्ते को लेकर चले गए।
अगर वह रुक जाता तो उसके रुपये लूट लिए जाते। इस सम्बंध में थाना प्रभारी परसपुर ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नही है। शिकायत मिलने पर जांच व कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ