गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। छिटपुट बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत जरूर मिली पर तहसील परिसर समेत सार्वजनिक स्थानों पर जलभराव हो उठा।
वहीं कुछ वार्डो में नालियों के चोक होने से लोगों को कठिनाई का सामना करते देखा गया। वहीं लक्ष्मणपुर तथा बाबूगंज इलाके मे तो झमाझम बारिश होने से गांव में कच्चे रास्ते पर बने गडढो मे लोगों को ज्यादा कठिनाई का सामना करते देखा गया।
तहसील में सतह नीचे होने के कारण थोडी सी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन जाया करती है।
मध्य गेट से मुख्य कार्यालय तक जाने के लिए लोगों को जलजमाव में परेशान होते प्रायः देखा जा रहा है।
अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस पर समस्या के समाधान को लेकर कई बार ज्ञापन भी सौंप रखा है इसके बावजूद परिसर मे प्रायः होने वाले जलजमाव की समस्या को लेकर अफसर खामोश बने हुए हैं।
तहसील में जलजमाव की समस्या तो है ही बारिश होते ही लालगंज सीएचसी परिसर भी जलमग्न हो जाया करती है।
इसके चलते सीएचसी मे आने वाले मरीजों तथा तीमारदारों को कठिनाई का सामना बराबर करना पड़ता है। एसडीएम कालोनी के पीछे सुन्दर बस्ती भी हल्की सी बरसात में लोगों के आवागमन के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है।
वहीं बारिश होने से किसानों को राहत मे भी देखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ