गौरव तिवारी
लालगंज,प्रतापगढ़: स्कूली बच्चियों ने रक्षाबंधनक के पर्व पर कोतवाली पहुंचकर पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बाधी।
पं0 नागेश दत्त पाब्लिक स्कूल तथा आर आर गुप्ता इंटर कालेज की नन्ही मुन्ही बच्चियां कोतवाली पहुंची और पुलिस कर्मियों की कलाईयों पर राखी बाधी।
पुलिस कर्मियों ने भी बच्चियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका मुंह मीठा कराया और आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बच्चियों को तिरंगा सौपा।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल , उपनिरीक्षक अनिश यादव, उपनिरीक्षक शिशिर पटेल, उपनिरीक्षक केशव प्रसाद ने बच्चियों से राखी बधवाई।
इस मौके पर प्रकाश चन्द्र मिश्र, रीमा मिश्रा, अशोक सोनी, हिमांशु शुक्ला, सुजीत तिवारी आदि रहे।
वही रक्षाबंधन को लेकर धार्मिक स्थलों व बाजारों में शुक्रवार को सुबह से ही चहल पहल देखी गयी।
बाबा घुइसरनाथ धाम में पहुंचकर श्रद्वालुओं ने महादेव को रक्षा सूत्र अर्पित किया। घरों में भी बहनों को भाईयों की कलाई पर राखी बाधते उत्साह में देखा गया।
बाजारों में मिठाईयां तथा रक्षा सूत्र की दुकानों पर सुबह से ही लोगों को खरीदारी करते भी जुटे देखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ