वायरल वीडियो
रवि दुबे
खबर प्रतापगढ़ के कुंडा से है जहां घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा जिसमें बताया गया है कि कुंडा कोतवाली क्षेत्र ग्राम शेरगढ़ में विगत सप्ताह गाँव का दबंग युवक छत के रास्ते घर में लूट के लिए घुसा।
महिला के जाग जाने पर उस पर चाकू से जानलेवा कई गंभीर घाव करके घर से नगदी व जेवरात लूट लिया।
रात्रि एक बजे की घटना बताई जा रही हल्ला होने पर आस पास के लोग भी एकत्र हो गये। घायल महिला ने लूटकारित व चाकू से हमला करने वाले को बखूबी पहचान लिया था।
जिसका आलाकत्ल ( चाकू) घटना वारदात पर छूट गया। घटना कारित दबंग को तलास कर ग्रामीणों ने पकड़ कर डायल 112 पुलिस को सूचना दिया गया।
रात्रि दो बजे पुलिस पहुंची ग्रामीणों ने उक्त दबंग को आलाकत्ल के साथ कुंडा पुलिस के सुपुर्द किया गया। और महिला को ईलाज के लिए ले जाया गया।
पीड़िता का आरोप है कि उक्त दबंग लूटकारित करने वाले को कुंडा पुलिस ने छोड़ दिया गया। जब मामला तूल पकड़ा तो दरोगा ने उक्त लूटकारित को पुनः पकड़ कर महज १५१ में चलान कर दिया गया।
पीड़िता समेत ग्रामीणों ने कुंडा पुलिस पर सवाल उठाने शुरू कर दिये। और तरह तरह की चर्चा चल रही है।आखिर पीड़ितों के साथ पुलिस ऐसा क्यों करती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ