सलमान असलम
जरवल बहराइच:आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जरवल ब्लॉक के दशहरा मैदान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल विभाग के तत्वाधान में खंड स्तरीय खुली आयु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
युवा कल्याण विभाग एवं पीआरडी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि ब्लॉक प्रमुख इं0 विपेंद्र वर्मा रहे।मुख्यअतिथि ने झंडा फहराकर कर व स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कबड्डी व दौड़ मैं बालिकाएं प्रथम स्थान पर रही, तो वही बालकों ने वॉलीबॉल एवं गोला फेक मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी बच्चों ने उत्साह के साथ देख खेला।जिसे देख मुख्य अतिथि ने खुशी जाहिर की, बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल कूद से मनुष्य स्वस्थ रहता है और निरोगी रहता है, आप सभी खेल में अपना भविष्य बनाएं और देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम का संचालन पीआरडी राकेश वर्मा ने किया।खेल में बालक बालिका ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।दर्जनों खेल खेल गए ।
दौड़ में 100मीटर में प्रथम गौरव सिंह ,200मीटर में सौम्या सिंह,800 मीटर की दौड़ में मोहम्मद अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कबड्डी में फ़ात्मा गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राएं प्रथम वही दूसरी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं दिर्तीय स्थान प्राप्त किया ।
कबड्डी में जय जवान जय किसान इंटर कालेज के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।ब्लॉक कमांडर राकेश वर्मा ने बताया कि जो बच्चेप्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें जिला स्तर पर खेलने का अवसर दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कार वितरण किया गया। मेडल पाकर बच्चों ने खुशी जाहिर की।
इस क्रम में पीआरडी क्षेत्रों से आए हुए लोगों को अमृत उत्सव को लेकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिलामंत्री भाजपा संजय राव,समाजसेवी कुँवर आनंद प्रताप सिंह राहुल,फातिमा गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधाचार्या तरुन्नम अकरम , बबिता श्रीवास्तव,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की सहायक अध्यापक प्रतिज्ञा शुक्ला,रागनी मिश्रा , ज्योति,जगदीश प्रसाद,पी0आर0 डी0जवान अयोध्या प्रसाद यादव , रामसूरत यादव,पुतान अमरेंद्र कुमार , त्यागानन्द,सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ