रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कजरीतीज मेले से वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को सामने से आ रहे ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम छतईपुरवा सकरौरा ग्रामीण गांव निवासी दीपांशु पाण्डेय 20 वर्ष पुत्र भोलानाथ पाण्डेय व गंगा शुक्ल 21 वर्ष पुत्र श्याम विहारी शुक्ल मंगलवार को एक ही बाइक से दोनों लोग बरखंडीनाथ महादेव मंदिर पर लगे मेले से वापस लौट रहे थे।
तभी हुजूरपुर रोड स्थित दत्तनगर मोड़ के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों के परिजनों ने बताया इस दुर्घटना में गंगा का पैर टूटा है। वहीं, दीपांशु के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। दोनों युवकों का इलाज चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया तहरीर तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ