वासुदेव यादव
अयोध्या:हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अयोध्या के पदाधिकारियों ने शहर के अल्का टावर में दवा की दुकानों पर तिरंगा और मिठाई का वितरण किया।
इस अभियान में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। और दवा के प्रतिष्ठानों पर तिरंगा और मिष्ठान वितरित किया गया।
इस दौरान फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवि आनंद ने बताया कि आज दवा की दुकानों पर तिरंगा और मिष्ठान वितरित किया गया ।
जिससे आने वाली 13 अगस्त से 17 अगस्त तक दवा की प्रत्येक दुकानों पर ध्वजा अवश्य ही लगा मिले और तिरंगे के माध्यम से देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को नमन कर सके।
वही सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तिरंगा झंडा भारत की शान है अपने अपने घरों में सभी को मिलकर झंडा लगाना चाहिए जिससे देश के वीर सपूतों और बलिदानियों को याद किया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ