पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर चोरों का पता लगाने की लगाई गुहार
एकलब्य पाठक
ईसानगर खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र सिसैया चौराहे पर स्थित कैलाश नाथ रस्तोगी ज्वैलर्स की दुकान मे पीछे की दीवाल तोड़कर चोरों ने डेढ़ किलो चांदी के आभूषणों समेत अन्य लाखों के जेवरात पर हांथ साफ कर ले गए।
बुधवार को दुकान पर पहुचें ज्वेलर्स को जानकारी होने पर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई है।
थाना ईसानगर क्षेत्र के सिसैया चौराहे पर कैलाश नाथ रस्तोगी ज्वेलर्स मालिक सतीश रस्तोगी निवासी क़स्बा ईसानगर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी आभूषणों की दुकान सिसैया चौराहे पर है जिसमें मंगलवार की रात चोरों ने पीछे की दीवाल तोड़कर उसमें रखी डेढ़ किलो चांदी के लाखों के जेवरात चुरा ले गए है।
साथ ही पुलिस को बताया कि अन्य कितने गहनों की चोरी हुई है इसका आंकलन कर पुनः अवगत कराऊंगा।
जिसका प्रार्थनापत्र पाकर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
वहीं सिसैया चौराहे पर ज्वैलर्स के यहाँ हुई चोरी के बाद अन्य व्यापारियों में चोरों को लेकर दहशत बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ