वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: पट्टी तहसील क्षेत्र ब्लॉक आसपुर देवसरा के अंतर्गत दो नवसृजित नगर पंचायतों रामगंज एवं ढकवा मे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी कार्यालय पर आगामी नगर निकाय चुनाव से संबंधित एक विशेष बैठक युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
जिसमें सर्वप्रथम नगर पंचायत ढकवा में पार्टी कार्यालय पर एक विशेष बैठक संपन्न हूई जिसने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई एवं चर्चा हुई।
इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गौतम को युवा प्रकोष्ठ के नगर पंचायत ढकवा कमेटी के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
इसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे नगर पंचायत रामगंज में पार्टी कार्यालय पर आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर एक विशेष बैठक संपन्न हुई है।
जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई एवं चर्चा हुई। इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से आलोक कुमार गुप्ता को नगर पंचायत रामगंज कमेटी के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
उपरोक्त दोनों लोगों को अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने के पश्चात जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने एक सप्ताह के भीतर ही नगर पंचायत कमेटी बनाकर देने हेतु निर्देशित किया।
उपरोक्त दोनों को जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, जिला सचिव कमलेश पांडे, जिला महासचिव पंकज सिंह, ब्लॉक आसपुर देवसरा के उपाध्यक्ष उमाकांत दुबे, वरिष्ठ नेता एवं छोटे लाल गौतम एवं किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रमेश गिरी, जिला सचिव कल्लू मिश्र, पट्टी विधानसभा के महासचिव वीर बहादुर गौतम, उपाध्यक्ष अंजनी सिंह एवं राम सजीवन तिवारी आदि लोगों ने मनोनयन पत्र प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ