वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां कोतवाली मांधाता में आईजी प्रयागराज राकेश कुमार सिंह अचानक कोतवाली मांधाता में पहुंचे उन्होंने थाना परिसर में स्वयं फावड़ा चला कर साफ सफाई करके मातहतो को संदेश दिया यह अभियान 11तारीख से 17 अगस्त तक समस्त थानों में आजादी का अमृत महोत्सव इस तरह से मनाया जाएगा ।
इसमें हमारे विभाग के समस्त मातहत साफ सफाई करके आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत यह कार्य क्रम शासन की मंशा के अनुरूप मनाया जा रहा हैं आईजी के द्वारा मांधाता प्रांगण में अभिलेखों का निरीक्षण भी किया गया ।
मिस बैरिग आवासीय परिसर आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा कार्यक्रम में स्वच्छता मिशन के अंतर्गत साफ सफाई पर आई जी का विशेष ध्यान रखना की आवश्यक बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ