श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के गोकुला गाँव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गोकुला गाँव के मजरे चोंडवा में शुक्रवार को तेज हवा के चलते हाई टेंशन लाइन टूट कर जमीन पर गिर गई।
जिससे की खेत में बाढ़ के कारण भरे पानी में करंट फैल गया। वहीं पास में रामजन्म पुत्र थुलहनू की भैंस खूटे से बंधी हुई थी।
हाईटेंशन लाइन टूट कर गिरने से उठी लपटों को देखकर भैंस रस्सी तोड़कर भगी और पानी में जाते ही करंट लगने से भैंस की मौत हो गई साथ बाढ़ के पानी में रह रहे कई सांप और मछलियां भी करंट लगने से मर गईं।
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान तेज प्रताप सिंह ने ढेमवा घाट पुलिस चौकी, पशु चिकित्सक और लेखपाल को घटना की सूचना दी।
सूचना पर पंहुचे विद्युत कर्मियों ने लाइन काटी। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने भैंस का चिकित्सकीय परीक्षण किया और पंचनामा कराया।
भैंस के मालिक रामजन्म ने बताया कि उनकी भैंस लगभग 60 हजार रूपये की थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ