रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शार्ट सर्किट से बैंक में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
बैंक में मौजूद सभी कर्मचारी बाल बाल बच गए। नगर करनैलगंज के सकरौरा चौराहे पर संचालित एचडीएफसी बैंक में लगे एटीएम में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।
देखते देखते आग ने एटीएम के साथ पूरे बैंक को चपेट में ले लिया। जिससे बैंक कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।
देखते ही देखते बैंक के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। बैंककर्मी आग पर काबू पाने के लिये फायर विभाग व पुलिस विभाग को सूचित करते रहे। मगर जिला मुख्यालय से अग्निशमन वाहन पहुंचने में घण्टे भर से ज्यादा समय लग गया।
जिससे बैंक कर्मी व आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद बैंक में भरे धुंए के गुबार से अंदर घुसने में घंटों लग गए। दम घुटने के कारण कोई भी कर्मी अंदर नही जा पा रहे थे।
आग लगने के समय बैंक में मैनेजर चंदन सिंह, मिर्जा जॉन, रणजीत यादव, पंकज ओझा, लव श्रीवास्तव, जहांगीर आलम, सौर्य प्रताप सिंह, वृजेश मिश्रा, अतुल सिंह, अजय, प्रेम सिंह व दुर्गेश आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे जो आग लगने के बाद बाल बाल बच गए।
करीब 3 घण्टे बाद जब धुआँ कम हुआ तब अंदर जाकर बैंक अधिकारियों ने छानबीन की। बैंक के अंदर सभी सामान पूरी तरह जल गया था।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हीरालाल, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा मौके पर पहुंचे।
बैंक मैनेजर चंदन सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी जिसे अग्निशमन यंत्र से बुझाने की कोशिश की गई मगर आग फर्नीचर में लगने के कारण बुझाने में दिक्कत आई जिससे बैंक में रखे सभी अभिलेख, फर्नीचर, मशीनें, कम्प्यूटर, लैपटॉप व एटीएम पूरी तरह जल गया। बैंक में रखा कैश सुरक्षित बचाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ