Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देल्हूपुर: युवक की हत्या करने आए बदमाशों ने युवक के पिता की निर्मम हत्या कर हुए फरार, मचा हड़कंप


                       मृतक के पुत्र का आरोप


गौरव तिवारी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां देल्हूपुर थाने के कुशफरा गांव में पिगरी फार्म की रखवाली कर रहे बुजुर्ग बच्चा लाल सरोज को बीती रात तीन दबंगो ने ईंट पत्थर व लथिदण्डों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया और हत्यारे फरार हो गए, 


सुबह जब बच्चा लाल घर नहीं पहुचा तो घर वाले ट्यूबवेल पर पहुचे तो वहां का नजारा देख होस उड़ गए, बच्चा लाल का खून से लथपथ शव पड़ा मिला ।


जिसके बाद चीखपुकार मच गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुच गई ।


 परिजनों से पूंछतांछ के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेज दिया, साथ ही शव के पास खून से सनी तीन ईंटो को भी पुलिस ने बरामद किया ।


पुलिस परिजनों द्वारा बताए गए आरोपियों की तलाश में जुट गई। मृतक के बेटे दिनेश ने बताया कि उसकी रंजिश संजय सरोज, राहुल सिंह व पप्पू सिंह से हमसे पहले से  था जिसके चलते वो लोग हमें मारने के लिए ट्यूबवेल पर आए थे लेकिन आज मैं वहां नही गया था पिता सो रहे थे तीनों लोगों ने मुझे समझ कर ईंटो और धारदार हथियार से हमला कर पिता जी को मार डाले और वहां से फरार हो गए। 


अब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई है, फिलहाल घटना की हकीकत तो पुलिस की जांच के बाद ही खुलकर सामने आएगी, हालांकि इस मामले पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे