रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जिले के सबसे बड़े मेले कजरी (हरतालिका) तीज को लेकर 3 दिनों तक गोंडा से जरवल फोरलेन मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया किया है।
जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि कजरी तीज के पावन पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं व कांवरियों द्वारा सरयू घाट करनैलगंज से पवित्र सरयू का जल भरा जाता है और कांवरिया जल लेकर कटरा-कौड़िया मार्ग होते हुए पृथ्वीनाथ मंदिर एवं सरयू घाट से कस्बा करनैलगंज-बालपुर होते हुए गोंडा के दुखहरण नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक व पूजन अर्चन करते हैं।
इन दोनों मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र होने के कारण कानून व शांति व्यवस्था प्रभावित होने व आवागमन प्रभावित होने संभावना बनी रहती है।
जिससे दोनों मार्गो पर यातायात परिवर्तित किया जाता है। 28 अगस्त की शाम 6 से 30 अगस्त की शाम 6 बजे तक लखनऊ से करनैलगंज होते हुए गोंडा जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
इसके लिए जरवल से कैसरगंज व बहराइच होकर गोंडा के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा। गोंडा से लखनऊ से जाने के लिए बहराइच- कैसरगंज होकर वाहनों का आवागमन होगा।
इसके अलावा बड़गांव पुलिस चौकी से जरवल रोड करनैलगंज से कुकुरभूकवा मार्ग एवं फरेंदा-जरवल मार्ग पर कजरी तीज के अवसर पर श्रद्धालुओं का पैदल आवागमन जारी रहेगा।
जिसके मद्देनजर यह मार्ग वाहनों के यातायात के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ