Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ जनपद में पुलिस विभाग एवं होमगार्ड्स विभाग द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशन में भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।


जनपद के शहीद स्मारक स्थलों पर वीर सपूतों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

जनपद में पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं होमगार्ड्स विभाग में जिला कमाडेण्ट होमागार्ड्स डा0 धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में तिंरगा यात्रा निकाली गयी जो विभिन्न चौराहों से होकर अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर जाकर समाप्त हुई।

इसके अतिरिक्त शहरी एवं नगरीय क्षेत्रों में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तथा अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया गया। 


जनपद के शहीद स्मारक स्थलों जिला सैनिक कल्याण केन्द्र, कहला, नमकशायर, रूरे एवं कालाकांकर में अमर शहीदों को माल्यार्पण, बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी गयी। 


इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बेल्हा द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर युद्धवीरों, शहीदों/स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान एवं रक्षा सूत्र का बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आर0के0 सिंह, अधिशासी अधिकारी मुदित सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह सहित अन्य सम्मिलित हुये।


आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से महिला एवं युवा मंगलदल पूरे ईश्वरनाथ की तरफ से देशभक्ति गीतों, तनुश्री महिला मंगल पूरेमाधव द्वारा देश भक्ति कत्थक नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया। 


होमगार्ड विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी जो तुलसीसदन परिसर में आकर समाप्त हुई। होमगार्ड विभाग की ओर से होमगार्ड जवान विष्णुदत्त शर्मा ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की। 


इस दौरान जिला कमाडेण्ट होमगार्ड्स डा0 धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं सीओ सिटी अभय पाण्डेय ने आजादी के अमृत महोत्सव के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन भी किया गया। 


नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्थानीय कवियों का कवि सम्मेलन, नुक्कड नाटक का आयोजन एवं कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से मंगल पाण्डेय के फांसी का सजीव चित्रण किया गया। 


नेहरू युवा केन्द्र की ओर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें कवि व्योम जी, आशुतोष, डा0 रणजीत सिंह एवं अर्चना जी ने कविताओं एवं पंक्तियों की मनमोहक प्रस्तुति की। 


इस दौरान कवियों को अंगवस्त्रम् एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग की ओर से डा0 रंजना त्रिपाठी प्रयागराज ने मनमोहक देशभक्ति गीतों ‘‘मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन’’, ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों’’, ‘‘यह देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का’’ सहित अन्य देश भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। 


इस दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि दिनांक 13 अगस्त को तुलसीसदन सभागार में देश भक्ति गायन, राष्ट्रीय नृत्य, राष्ट्रीय एकांकी एवं संस्कृति विभाग की ओर से नागेन्द्र प्रताप सिंह जादूगर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और अन्त में आज के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। 


आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में संस्कृति विभाग के प्रसिद्ध कलाकारों, जनपद के विद्यालयों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक निरन्तर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। 


जनसामान्य आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तुलसीसदन में निरन्तर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहुॅचकर कार्यक्रम का आनन्द उठायें। 


इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुदित सिंह, प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी जया यादव सहित अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र ओझा जी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे