आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी ।धौरहरा कस्बे में शनिवार की रात ईदगाह के पास एक तीन युवकों ने मिलकर एक बछड़े को पकड़कर उसकी हत्या कर मांस को ले जाने की फिराक में थे।
इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे कस्बावासियों ने मामले को देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने एक युवक को मय आलाकत्ल सामान समेत पकड़ लिया ।
वहीं दो अन्य युवक मौके से भागने में सफल रहे। जिनमें से एक को पुलिस ने रविवार को सिसैया के पास से पकड़कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पशु चिकित्सक की मौजूदगी में मृतक गौवंश का अन्तिमसंस्कार करवा दिया है। मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों रोष व्याप्त है।
धौरहरा कस्बे के बाहर ईदगाह के पास शनिवार को रात करीब 9 बजे कस्बावासी गुफरान (25) पुत्र रमज़ान,दाऊद पुत्र शरीफ़ व माबूद (12) पुत्र यूनुस निवासी पठान वार्ड कस्बा धौरहरा ने एक गौवंश को पकड़कर उसकी हत्या करने के बाद मांश बोरियों में भर ले जाने की फिराक में थे कि इसी दौरान बसंतापुर घर वापस आ रहे क़स्बा निवासी सुरेन्द्र दीक्षित व मुन्ना शाहू की नजर इन लड़कों पर पड़ गई।
जिसको देख इन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने आलाकत्ल, बोरी,रस्सी समेत गुफरान को मौके पर ही पकड़ लिया वहीं अन्य दोनों भाग निकले।
मामले में सुरेन्द्र दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।
उपनिरीक्षक रामजीत यादव , उपनिरीक्षक योगेश शंखधर , उपनिरीक्षक इंसाफ अली ने आरक्षी लवी सिंधु , वतन त्यागी , राहुल जानवाल , चन्द्कान्त चहल के साथ मिलकर रविवार को सुबह करीब 8 बजे घटना स्थल से फरार माबूद पुत्र यूनुस को सिसैया चौराहे से पकड़कर दोनो पर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजकर दिया है । मामले को लेकर कस्बा सहित आसपास के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।
डीपी शुक्ल कोतवाल धौरहरा
" मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है भागे आरोपी की तलाश की जा रही है ।क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता में है । अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।"
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ