गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ को लेकर रविवार को क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सांसद एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में ऐतिहासिक आजादी गौरव यात्रा का आगाज दिखा।
विधायक मोना तथा सांसद प्रमोद तिवारी की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र के सांगीपुर ब्लाक के सेमरा तथा अठेहा बाजार में आजादी गौरव यात्रा में कांग्रेसियों के साथ लोगों का भारी हुजूम उमड़ा दिखा।
हजारों हाथों में प्रमोद तिवारी व मोना के साथ लहरा रहे तिरंगे का जोश भारत माता के जयकारे में शंखनाद कर रहा था।
गौरव यात्रा के दौरान प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना बाबा घुइसरनाथ धाम भी पहुंचे और यहां बाबा को मत्था टेकते हुए राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती को लेकर प्रार्थना की।
लालगंज में आजादी गौरव यात्रा के समापन समारोह में सबसे पहले सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने आजादी के बलिदानियों की स्मृति को नमन करते हुए शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए भारत माता के बहुत से सपूतों ने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये थे।
उन्होेंने कहा कि आजादी का गौरव मजबूत बनाये रखने के लिए देशवासियों को भाई चारा तथा कौमी एकता और देश की एकता तथा अखण्डता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध होना चाहिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होनें देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ देश के लिए अर्पित कर दिया था।
कार्यक्रम का संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा ब्लाक प्रमुख अमित सिंह एवं संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। आभार प्रदर्शन सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू ने किया।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख ददन सिंह, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, इं. सुनील पाण्डेय, डा. वीरेन्द्र मिश्र, जयकौशल, अनिल महेश, संतोष पाण्डेय, एबादुर्रहमान, हाजी मोहम्मद शरीफ, करूणाशंकर दुबे, पप्पू तिवारी, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, छोटे लाल सरोज, श्रीकांत मिश्र, प्रभात ओझा, त्रिभु तिवारी, आईपी मिश्र, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, अनिल पाण्डेय, विपिन शुक्ल, शैलेन्द्र मिश्र, जमुना तिवारी, शास्त्री सौरभ, विनय पाण्डेय, राजू मिश्र, शत्रुघ्न शुक्ल, रमेश कौशल, मोनू पाण्डेय, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, शैलेन्द्र तिवारी, मनोज तिवारी, महानन्द पाण्डेय, सोनू मिश्र, मुन्ना शुक्ल, माता शुक्ल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ