Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नानपारा:गांव-गांव अलख जगाने के लिए प्रेरित की गई ऑगनबाड़ी कार्यकत्री



सलमान असलम 

नानपारा बहराइच। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा व प्रदेश के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आगामी 11 से 17 अगस्त, 2022 तक ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रमों में समस्त जनपदवासियो की सहभागिता सुनिश्चित करें। 


डीएम ने अधिशासी अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों मे घर-घर तिरंगा लगवाना सुनिश्चित करेंगे। 


सम्पूर्ण समाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम तथा स्वतन्त्रता सप्ताह की कार्यक्रम की सफलता हेतु डीएम व एसपी के नेतृत्व में झण्डा गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा उंचा रहे हमारा’’ का सामूहिक गायन हुआ।



डीएम ने आई.सी.डी.एस. विभाग के स्टाल का निरीक्षण करते हुए ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के लिए ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गॉव-गॉव जाकर लोगों के बीच आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए जागरूक करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी घरों में तिरंगा फहराया जाय।


इसके पश्चात डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों, तहसील नानपारा के स्टाफ, अधिवक्ताओं, फरियादियों, संभ्रान्तजनों के साथ ‘‘भारत माता की जय’’ ‘‘स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अमर रहे’’ इत्यादि देश-भक्ति से ओत-प्रोत गगनभेदी नारों के बीच तहसील भवन से मुख्य मार्ग तक तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे