Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रांतीय बैठक संपन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रांतीय बैठक रा./प्रा. अध्यक्ष  बनवारी लाल 'कंछल'  के अध्यक्षता में स्थल-केसरी  भवन गेस्ट हाउस, गीता निकेतन के सामने, तुलाराम बाग, प्रयागराज में संपन्न हुई।


बैठक में प्रदेश के 48 जिलों सहित प्रतापगढ़ से जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी, प्रांतीय उपाध्यक्ष राम शंकर जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  लखन बाबा, जिला कोषाध्यक्ष  अभय खंडेलवाल, जिला महामंत्री  संजय सोनी के साथ जिला युवाध्यक्ष सुनील जायसवाल, नगर युवाध्यक्ष मो.अख्तर राइन, नगर युवा कोषाध्यक्ष मो.शकील अख्तर, नगर युवा महामंत्री प्रदीप यादव, मनोज केसरवानी, रौनक केसरवानी, विजय केसरवानी के अतिरिक्त कोहडौर बाज़ार अध्यक्ष  सत्यनारायण गुप्ता, महामंत्री पवन मोदनवाल एवं बिहार ब्लाक (कुंडा क्षेत्र) अध्यक्ष  प्रमोद केसरवानी व महामंत्री आदि सहित अन्य जगहों के पदाधिकारीगण शामिल हुए।


प्रतापगढ़ से जिलाध्यक्ष  राजेंद्र कुमार केसरवानी सहित गए हुए समस्त पदाधिकारी बंधुओं ने बनवारीलाल 'कंछल' एवं  रमेश चंद्र अग्रहरि को माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।


उपरोक्त बैठक में मुख्य रूप से व्यापारी के व्यवसाय हित में जनहित को देखते हुए निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर परिचर्चा हुई।


१- केंद्र सरकार द्वारा 22 जुलाई 2022 को जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी किए जाने का विरोध सभी ने एक स्वर में किया।


२- दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे-आटा, बेसन मैदा, दाल, दूध, दही, छाछ व एलइडी आदि जैसे अनेक चीजों पर जीएसटी लगाए जाने का विरोध हुआ।


३- आयकर दाताओं को सरकार द्वारा किए गए 3000/- मासिक पेंशन देने की घोषणा बढ़ाकर 30,000/- मासिक  किया जाए।


४- व्यापारियों का स्वास्थ्य बीमा १०लाख रुपए और व्यवसाय में अप्रिय ढंग से आग लग जाने पर जलैती बीमा १०लाख रुपए की मांग की गई।


५- टीडीएस और टीसीएस की समस्याओं का निस्तारण कर सरलीकरण किया जाए।


६- व्यापारियों से लिए जाने वाले 18 प्रतिशत ब्याज को कम करने पर सरकार विचार कर ब्याज दर कम करें।


७- ऑनलाइन खरीददारी से गिरते व्यवसाय पर 48 जिलों से आए हुए सभी पदाधिकारियों ने चिंता जताई और रोक लगवाने की मांग की।सभी जिलों से आए हुए सभी अध्यक्ष व महामंत्रियों सहित अन्य पदाधिकारियों के वक्तव्यों को सुनकर सभी से परामर्श करने के उपरांत रा/प्रा अध्यक्ष  बनवारीलाल 'कंछल' ने कहा कि आज लोगों द्वारा 100/- 200/- का भी सामान ऑनलाइन खरीदने से खुदरा व्यवसाय पूरी तरह से दयनीय स्थिति में आ गया है। 


जिसपर सरकार द्वारा अतिरिक्त शुल्क लगाकर अंकुश लगाने की सख्त आवश्यकता है। 


दूसरा सरकार जीएसटी की बढ़ी दरें वापस ले और दैनिक उपयोग की वस्तुओं को  जीएसटी मुक्त करें।


तीसरा व्यवसायियों का स्वास्थ्य बीमा 10लाख और अग्नि कांड से जलैती बीमा 10लाख रुपए सुनिश्चित करें।


चौथा आयकर दाता व्यवसायियों का पेंशन 3000/- मासिक से बढ़ाकर 30,000/- मासिक किया जाए।पांचवा व्यवसायियों से 18 प्रतिशत ली जाने वाली ब्याज दर को कम करते हुए, टीडीएस और टीसीएस की समस्याओं का सरलीकरण कर निस्तारण हो।


अंत में 'कंछल' ने कहा कि व्यवसायी राष्ट्र का सच्चा देशभक्त होता है क्योंकि देश के विकास में उनके द्वारा दी गई सरकार द्वारा निर्धारित दरों के करों का मुख्य सहयोग होता है, इसलिए व्यवसायियों को वीआईपी श्रेणी देते हुए उन्हें वीआइपी के लाभ व सुविधायें प्रदान किये जाए। 


कंछल के अतिरिक्त प्रमुख वक्ताओं में वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र अग्रहरि ,  यूनाइटेड ग्रुप के जगदीश गुलाटी, सिविल लाइंस व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील खरबंदा,  प्रयाग व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय अरोड़ा प्रतापगढ़ से प्रांतीय उपाध्यक्ष राम शंकर जायसवाल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी, शिव शंकर सिंह, मोहम्मद कादिर, रामा चावला, सोहेल अहमद, सरदार प्रीतम सिंह, अनीता जायसवाल, अरुण केसरवानी, नरेश कुंद्रा, संजय अग्रवाल, गुरुचरण अरोरा, अकरम, सरदार दलजीत सिंह आदि अन्य लोगो ने अपने विचार व्यक्त किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे