रवि दुबे
प्रतापगढ़ के थाना कुण्डा के उ0नि0 राज्याभिषेक मिश्रा मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के धारा 394 भादंवि धारा 358,380,506 भादवि से संबंधित 03 अभियुक्तों को 01 ई-रिक्शा व चोरी की 01 बैटरी के साथ थाना क्षेत्र बरई मोड़ के पास से गिरफ्तार करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
अभियुक्तों से उक्त बरामदगी के संबंध में पूछने पर बताया गया कि हम लोगों नें यह ई-रिक्शा दिनांक 11.08.2022 को ग्राम बसवाही में एक व्यक्ति से छीने थे तथा बैटरी को करीब 3-4 माह पूर्व इंडेन गैस एजेंसी, लरु से चोरी किये थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ