रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सांसद की तिरंगा यात्रा रैली से घर वापस आ रहे एक साइकिल सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डंफर वाहन व चालक को पकड़ लिया है।
परिजनों को सूचना के बाद घर में कोहराम है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुदई पुरवा निवासी 55 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा रविवार को सांसद बृज भूषण शरण सिंह की रैली में शामिल होने साइकिल से करनैलगंज बस स्टॉप आए थे।
रैली से वापस घर आते समय गोंडा-लखनऊ मार्ग पर एसबीआई बैंक के समीप एक तेज रफ्तार डंपर के चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद डंपर चालक चालक वाहन को तीव्र गति से भगाने का प्रयास किया। जिसे राहगीरों ने पीछा करके 2 किमी की दूरी पर सन राइज गार्डेन के समीप रोका।
वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया।
रामगोपाल की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ