रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने जा रहा एक अज्ञात व्यक्ति अचानक बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना करनैलगंज के सब्जी मंडी के पास की है। मंगलवार की सुबह एक 45 वर्षीय व्यक्ति सब्जी मंडी के पास अचानक बेहोश हो गया। जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि मिली सूचना के अनुसार व्यक्ति सब्जी मंडी के पास एक बैट्री रिक्सा में बैठा और उसी में अचानक वह बेहोश हो गया।
रिक्से वाले ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रमेश गौतम 45 वर्ष पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम सुक्खा पुरवा मोहम्मदपुर थाना कटरा बाजार के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ