दिनेश कुमार
गोण्डा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कोतवाली मनकापुर में सभी फरियादियों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया ।
मनकापुर सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार पैगाम हैदर व कोतवाल मनोज कुमार राय की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की शिकायते मौके पर सुनी गयी। निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व टीम को भेजा गया।
शिकायत कर्ता अम्बर पुर अम्बिरका ने शिकायत किया कि मैं मकान बनाना चाहता लेकिन बगल में सडक है जिसका सीमांकन कराने की मांग किया।
तहसीलदार ने क्षेत्रीय लेखपाल मो0 अकलीम व पुलिस को मौके पर सीमांकन कराने का निर्देश दिया। चौबेपुर निवासी राधे श्याम ने शिकायत किया कि विपक्षी रास्ता नहीं निकलने दे रहे है।
अशरफपुर की गनेशी ने शिकायत किया कि हमारी हिस्से की भूमि को जबरन हिस्सा नही दे रहे है।
इस मौके पर लेखपाल धर्मेन्द्र कानूनगो,देवी प्रसाद,प्रेम शंकर,हनुमान प्रसाद आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ