श्याम त्रिपाठी
गोण्डा । बुधवार को दोपहर बाद मनकापुर गांधीनगर मे स्थित पोस्टआफिस के सामने जुबेर मिस्त्री के दुुकान पर बुलेट बनवाने आये हिमांशु मिश्रा की बुलेट धूं धूं कर जलने लगी आसपास के लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया ।
बताते चले कि हिमांशु मिश्रा पुत्र चन्द्रभान मिश्रा निवासी ग्राम तामापार मनकापुर बुधवार को दोपहर बाद पोस्ट आफिस के सामने गांधीनगर मनकापुर मे स्थित जुबेर मिस्त्री के दुुकान पर बुलेट गाङी बनवाने आये दुकान पर मिस्त्री ने तुरंत गाङी बनाना सुरू कर दिया।
गाङी तुरंत चलकर आयी थी इसलिए इंजन बहुत हीट था गाङी बनाते वक्त टंकी से कहीं पेट्रोल रिसाव हो गया और गाङी मे आग लग गयी।
जिससे गाड़ी धू-धू कर कर जलने लगी देखते ही देखते अफरा तफरी मच गया हजारों लोग इकट्ठा हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी और बालू से आग पर काबू पाया गया आग को काबू करते करते गाङी 50% जल चुकी थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ