Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सत्र शुरू होने के चार महीने बाद परिषदीय स्कूल के बच्चों में वितरित की गई पाठ्य पुस्तकें



पुस्तकें पाकर बच्चों के खिले चेहरे,अब किताबों से होगी पढ़ाई

एकलब्य पाठक

ईसानगर खीरी:परिषदीय स्कूलों में चार माह पहले अप्रैल महीने में नया सत्र 2022-23 की शुरुआत तो हो गई हुई थी,पर विभाग द्वारा अभी तक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण न कर पाने से सभी बच्चे बगैर पुस्तकों के ही शिक्षा ग्रहण कर रहे थे।


शासन द्वारा जैसे ही बीआरसी केंद्रों पर पाठ्य पुस्तकों को उपलब्ध करवाया वैसे ही बीईओ के माध्यम से पुस्तकों को विद्यालयों में भेजकर वितरण शुरू करवा दिया।

इस दौरान पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिले हुए नजर आने लगे है।

ईसानगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सत्र शुरू होने के करीब 4 महीने बाद शासन द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है।


 बीआरसी केंद्र ईसानगर पर पहुचीं पाठ्य पुस्तकों को बीईओ अख़िलानंद राय ने स्कूलों में पहुचवाकर बच्चों में वितरण कार्य शुरू करवा दिया है। 


इसी क्रम में बुधवार को ईसानगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलौली स्वामी नगर,कम्पोजिट विद्यालय नारीबेहड़ समेत अन्य विद्यालयों मे नामांकित छात्रों को शासन से प्राप्त पुस्तकों का वितरण ग्राम प्रधान की उपस्थिति में किया गया। 


इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया,जिनसे प्रभावित होकर ग्राम प्रधान ने बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया। 



इस दौरान ग्राम प्रधान ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि प्राप्त पुस्तकों को मन लगा कर के पढ़ें तथा प्रतिदिन विद्यालय नियमित रूप से आए। 


वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव,देशराज पाल ने उपस्थित अभिभावकों से बताया कि डीबीटी से प्राप्त धनराशि से बच्चों की ड्रेस जूते मोजे एवं स्कूल बैग अभिभावक अवश्य खरीद लें। 


जिन बच्चों की धनराशि अभी नहीं है वह शीघ्र ही आ जाएगी।इस दौरान पड़ोस के विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मिर्जा हादी हसन,संजय कुमार राय,इंद्रेश कुमार समेत अभिभावक मौजूद रहे।


स्कूलों में की गई अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी


स्कूलों में बच्चों को नियमित भेजने व शासन द्वारा बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं कर साथ साथ अन्य जरूरी जानकारियों के आदान प्रदान के लिए बुधवार को उच्च प्राथमिक स्कूल चौंरा,प्राथमिक स्कूल जेठरा,कम्पोजिट स्कूल सिरसी समेत अन्य स्कूलों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 


जिसमें शिक्षकों द्वारा बच्चों का फीडबैक लेने के साथ ही शासन द्वारा बच्चो को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे मे जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे