100 मीटर दूर गिरे सिलेंडर के टुकड़े,घायलों को नजदीकी डॉक्टर के यहाँ कराया गया भर्ती
राजन पाठक
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा तहसील के ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चपकहा में बुधवार को देर सायं घर मे टीनशेड के नीचे गैस सिलेंडर पर भोजन बनाते समय अचानक आग लग गई,जिसको परिवारीजन काबू कर पाते उससे पहले ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट इतनी तेजी से हुआ कि पूरा टीनशेड उड़ गया वहीं आस पड़ोस के घरों के लोग तेज धमाका सुनकर बाहर निकल आये।
इस दौरान एक युवक घायल हो गया वहीं धमाके की दहशत में एक बेहोश हो गया। जिनको नजदीकी डॉक्टर के यहाँ भर्ती कराया गया है।
ईसानगर क्षेत्र के गांव चपकहा निवासी रामरतन पुत्र ढोढें के यहाँ बुधवार को सायं करीब 6 बजे घर के अंदर टीनशेड के नीचे गैस सिलेंडर पर भोजन बन रहा था।
इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिसको देखकर घर की महिलाएं व बच्चे शोर मचाते हुए घर के बाहर जाकर परिजनों को सूचना दी।
जो आग को काबू कर पाते उससे पहले ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि गैस सिलेंडर के टुकड़े गांव में अन्य लोगों के घर द्वार पर जाकर गिरे।
तेज ब्लास्ट के चलते टीनशेड उड़ गया। इस दौरान रामरतन के बेटे संबारी का हांथ झुलस गया वहीं विजय कुमार दहशत में आकर बेहोश हो गया।
जिनको आनन फानन में नजदीकी डॉक्टर के यहाँ ले जाकर भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पीआरवी पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है,
वहीं अचानक घटित हुई घटना के बाद रामरतन के परिवार समेत पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर घर के बाहर हो रही थी श्रीमद्भागवत कथा
रामरतन के घर के बाहर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा था,जिसके चलते घटना के समय पूरा परिवार घर के बाहर ही था।
जो समय रहते सिलेंडर में आग लगने की सूचना पाकर घर की महिलाओं एवं बच्चों को घर के बाहर निकाल लाये। जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ