मास्टरमाइंड समेत एक साथी को पकड़कर भेजा गया जेल
कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा क्षेत्र में काफी दिनों से मृतकों के बैंक खातों से फ्राड कर रुपये गबन करने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को बुधवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर बड़ा खुलासा कर दोनों शातिरों को जेल भेज दिया है।
धौरहरा क्षेत्र में मृत हुऐ लोगों के बैंक खातों से पैसा निकाले जाने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र मे मौजूद समस्त बैक स्टाफ को निर्देशित कर ऐसे लोगों पर नजर रखने को कहा था।
जिसके चलते मंगलवार को आर्याब्रत बैंक धौरहरा की शाखा में मृत हो चुके खाताधारक हरद्वारी पुत्र बुद्धा के खाते से ₹ 9000 का बिड्राल फार्म लेकर नत्थू पुत्र मूलचंद गौतम निवासी मौल्ही जुगुनूपुर तहसील धौरहरा बैंक पहुच गया, जिसकी हरकतो पर शक करते हुए बैंक कैशियर के पूछताछ करने पर बैंक गार्ड द्वारा पकड़वाकर पुलिस को सूचना दी गई।
वहीं इस दौरान इसके साथ मौजूद मास्टर माइंड सनाउल्ला भाग गया। बैंक कैशियर द्वारा सूचना पाकर बैंक पहुँची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक पुलिस की टीम मास्टर माईन्ड सनाउल्ला पुत्र अय्यूब के पीछे लगकर उसे भी पकड़ लिया जिसके पास से 15 मृतक व्यक्तियों के बैंक खातों की पास बुक मिली।
जिसमें 08 पासबुक इलाहाबाद इंडियन बैंक,04 आर्यावर्त बैंक,01 बैंक आफ बड़ोदा,01 सरयू ग्रामीण,01 लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैकं की पासबुक बरामद कर विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।
इस दौरान कोतवाल विवेक उपाध्याय ने बताया कि इस गिरोह द्वारा मृतकों के खातों की फर्जी पास बुक बनाकर बैंक में फ्राड कर रुपये निकालने की सूचना लगातार मिल रही थी,जिस पर बारीकी से नजर रखते हुए गिरोह के दो लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में उपनिरीक्षक रामजीत यादव,सिपाही राहुल जानीवाल ने भी अहम भूमिका निभाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ