रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना गोंडा लखनऊ मार्ग भंभुआ के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप की है। बीते रविवार की शाम करीब 8 बजे कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कूरी निवासी अखिलेश उर्फ गोरेलाल यादव अपने मित्र युवराज सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर भंभुआ की तरफ जा रहा था।
पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आई लग्जरी गाड़ी ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये।
दोनो घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
जहां सोमवार की शाम इलाज के दौरान अखिलेश की मौत हो गई। मृतक के पिता राजेश यादव ने घटना के सम्बंध में कोतवाली में तहरीर दिया है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ