रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने कजरी तीज मेले के मद्देनजर सरयू घाट एवं करनैलगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध बरखंडी नाथ महादेव मंदिर का निरीक्षण किया।
वहीं पालीटेक्निक कालेज के निरीक्षण किया जहां खामियां मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।
डीएम ने कजरी तीज मेले में सरयू घाट पर कांवरियों के सुख सुविधा के लिए सभी स्तर की सुविधाएं रैंप, सीढ़ी, पेयजल, शौचालय और स्नान के लिए नदी में सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए।
उसके बाद जिलाधिकारी करनैलगंज के प्रसिद्ध बनखंडी नाथ महादेव मंदिर पहुंचे। जहां कांवरियों की भीड़ होने पर होने वाली असुविधाओं को देखा।
परिसर को साफ सफाई कराने एवं पेयजल सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उनके साथ उप जिलाधिकारी हीरालाल, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह व मंदिर के महंत सुनील पुरी मौजूद रहे।
मंदिर से वापस आते समय जिलाधिकारी ने करनैलगंज के सकरौरा ग्रामीण में स्थापित महर्षि पतंजलि पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया।
जहां खामियां अधिक पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ