रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मंगलवार को कजरी तीज के मौके पर करनैलगंज के बाबा बनखंडी नाथ महादेव मंदिर पर एक लाख से अधिक कांवरियों ने जलाभिषेक किया।
वहीं पूरी रात सरयू घाट पर कांवरियों का तांता लगा रहा। सोमवार की देर रात करीब दो बजे तक पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर एवं दुखहरण नाथ मंदिर गोंडा में जलाभिषेक करने वाले कांवरियों का हुजूम घाट पर जमा रहा।
वहीं रात करीब 2 बजे के बाद करनैलगंज के बाबा बरखंडी नाथ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले कांवरियों का तांता लग गया और मंगलवार की दोपहर तक घाट पर स्नान कर जल भरने वाले लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।
बरखंडी नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले लोगों की भीड़ को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। उसके बावजूद करनैलगंज से लेकर मंदिर तक जबरदस्त जाम से लोगों को जूझना पड़ा। रेलवे के क्रॉसिंग बार बार बंद होने से घंटों तक जाम की स्थिति रही।
जिसे हटाने के लिए पुलिस को पसीना आ गया। मंदिर पर मेले का भी आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा।
महिलाओं एवं कांवरियों के साथ-साथ जलाभिषेक करने वाले स्थानीय लोगों लगातार जाम की नौबत आती रही। दूसरी तरफ बाबा बनखंडी नाथ मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर यातायात बंद न होने की स्थिति में कांवरियों को भी तमाम समस्याओं से जूझना पडा।
पूर्वांचल के सबसे बड़े मेले का रूप ले चुके कजरी तीज मेले के बाद मंगलवार को करनैलगंज क्षेत्र में जबरदस्त सन्नाटे की दस्तक रही।
एक तरफ वाहनों का आवागमन बंद था तो दूसरी तरफ बाजार की अधिकांश दुकानें जो बंद रहीं।
उधर प्रशासनिक स्तर पर पहली बार ऐसा देखने को मिला जब सरयू घाट पर मेला सम्पन्न होने के बाद साफ सफाई की व्यवस्था कराई गई हो।
बीते 30 वर्षों से चल रहे इस मेले में पहली बार सफाई व घाट पर मिलने वाली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। शांतिपूर्ण तरीके से मेला सम्पन्न हो गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ