राजू शुक्ला
मनकापुर गोंडा:कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में गांव के युवक द्वारा विद्यालय में घुसकर मारपीट व महिला शिक्षकों से अभद्र ब्यवहार करने की तहरीर प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने कोतवाली में दी है। वही दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार तिवारी ने दिए गए तहरीर में बताया की दीपक कश्यप पुत्र विजय कुमार निवासी बंजरिया सुबह 9.40पर विद्यालय में आये और डीबीटीएल के माध्यम से जो राशि बच्चो के ड्रेस व अन्य चीजों के लिए अभिभावक के खाते में जाती है वह धनराशि अबतक उनके खाते में क्यों नही गयी? उसको लेकर प्रधानयाध्यपक से बहस करने लगे।
शिक्षकों द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चो का पैसा अभी नही आया है जिसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है ।
प्रधानाध्यापक का आरोप है कि दीपक अध्यापको की बात न सुनते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए ईट उठाकर मारने दौड़े जब शिक्षकों ने विरोध किया तो स्कूल से निकल कर अपने भाई के साथ लाठी डंडे से लैश होकर विद्यालय में पुनः घुसकर आए।
जिस पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार तिवारी एवं शिक्षकों ने कोतवाली मनकापुर में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रधानाध्यापक ने बताया ऐसी घटना विद्यालय में वह लोग तीसरी बार कर चुके है ये घटना देखकर शिक्षक एवं बच्चे सहमे हुए हैं।
वही दूसरी तरफ मनोज कुमार कश्यप पुत्र विजय कुमार कश्यप ने अपने भाई के तरफ से दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि दीपक कुमार कश्यप पुत्र विजय कुमार कश्यप निवासी ग्राम बनजरिया बुधवार को कम्पोजित विद्यालय बनज़रिया में उसके बच्चे जहा पर पढ़ते है।
बतौर अभिभावक दीपक कुमार कश्यप विद्यालय मे गये एवं अध्यापको से इतना पूछा कि आप लोग निधारित समय पर विद्यालय क्यों नही आते है, तथा बच्चों को पढ़ाते भी नहीं है।
इतना पूछने पर निम्न अध्यापको ने विरेन्द्र तिवारी (प्रधानध्यापक) रत्नेश शुक्ला, स०अ०, सतीष चौधरी (स०) व चौबे (स०अ०) ने मिलकर दीपक कुमार कश्यप की पिटना शुरू कर दिया।
दीपक ने अपनी जान बचाकर भागना चाहा इस पर भी इन लोगों ने पकड़ कर बुरी तरह से मारा पीटा, एवं प्रधानध्यापक ने जान से मारने की धमकी दी।
घायल अवस्था हमे समुदायिक केंद्र मनकापुर लाया गया जिससे गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय रिफर कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनो पक्ष से तहरीर प्राप्त हुई है जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ