वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री गिरीश चन्द्र यादव तथा श्रम एवं सेवायोजन विभाग मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार विकास भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ केन्द्र और राज्य के सभी योजनाओं कानून व्यवस्था, याताय प्रबन्धन, उद्यमियों एवं व्यापारियों से संवाद, स्थानीय स्तर पर पर्यटन विकास की सम्भावना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की।
इस दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय सहित अन्य प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने कानून व्यवस्था के अन्तर्गत महिला सुरक्षा हेतु गठित दल एन्टी रोमियो, गैंगेस्टर एक्ट, एससी-एसटी एक्ट महिला हेल्पडेस्क आदि के सम्बन्ध समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क बने है, सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है तथा महिलाओं के लिये शौचायल की व्यवस्था की गयी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की समीक्षा करते हुये मंत्री जयवीर सिंह ने जनपद में डाक्टरों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की और कहा कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाये और सभी डाक्टर अस्पताल में समय से पहुॅचे इस पर विशेष निगरानी रखी जाये और यदि किसी डाक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा लापरवाही बरती जाये तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।
इसके अलावा उन्होने अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, कोविड टीकाकरण, कोविड-19 से मृतकों को दिये जाने वाले सहायता, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में निजी संस्थाओं से सर्वे का कार्य कराया जाता है और उन संस्थाओं द्वारा लाभार्थियों से धनराशि ली जाती है की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसे कर्मचारी जो शासन की छवि धूमिल करते है उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये।
बैठक के दौरान मंत्रीगणों को अवगत कराया गया कि ट्रांसफार्मर के खराब होने पर उनके बदलने में एक सप्ताह से अधिक समय लगता है की शिकायत पर मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित जेई एवं एई के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
आपूर्ति विभाग में कोटेदारों द्वारा घटतौली एवं ई-पास मशीन में अंगूठा लगाने के बाद राशन न दिये जाने की शिकायत पर पर मंत्री जी ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित कोटेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय ने अवगत कराया कि जनपद में अजगरा महोत्सव का आयोजन कराया जाता है पूर्व में संस्कृति विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये है, इस वर्ष भी सहायता उपलब्ध कराने हेतु मंत्री से कहा जिस पर मंत्री जी ने प्रस्ताव भेजवानें का निर्देश दिया। मंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से निर्माणाधीन, निर्मित एवं अवशेष सड़कों के स्थिति के सम्बन्ध में विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिया।
खाद एवं बीज की समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने कहा कि निजी विक्रेताओं पर नजर रखी जाये ताकि ये ओवर रेटिंग न करें। सहकारी समितियों पर खाद एवं बीज की उपलबधता बनायी रखी जाये।
उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सूची उपलब्ध कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता आरईएस को निर्देशित किया। मंत्रीगणों द्वारा ओडीओपी उद्यमियों से संवाद भी किया गया।
ओडीओपी के अध्यक्ष मो0 अनाम ने विशेष रूप से एटीएल में फूड पार्क की स्थापना, आंवले पर जो शुल्क लगता है उसके समाप्त करने सहित अन्य बिन्दुओं पर मंत्रीगणों को ज्ञापन दिया। इस दौरान ओडीओपी संघ के उद्यमी उपस्थित रहे।
बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने युवा मण्डलों के गठन, पीआरडी जवानों की तैनाती, खेलो इण्डिया के तहत बर रहे स्टेडियम के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होने जिला युवा कल्याण अधिकारी से कहा कि पीआरडी जवानों को सालभर ड्यिटी नही मिल पाती है इसके लिये निजी संस्थाओं, बैंकों, विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर ली जाये जिससे उनकी डियूटी लगवायी जा सके।
युवक एवं महिला मंगल दलों को जो गठन जनपद में किया गया है उनको क्रियाशील किया जाये और उनके मोबाइल नम्बर की सूचना एकत्रित किये जाये।
मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने अधिकारियो से कहा कि हर गरीब को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता है इसलिये सभी अधिकारीगण हर गरीब को योजनाओं से लाभान्वित करें।
इसके अलावा मंत्रीगणों द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के तहत निर्माणाधीन योजनाओं, श्रम विभाग की योजनाओं, पर्यटन संवर्धन के अन्तर्गत निर्माण कार्यो की स्थिति, कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों के संतृप्तीकरण, राशन वितरण, पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना, छात्रवृत्ति, रोजगार मेला, आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन, कुपोषित बच्चो के उपचार की स्थिति, गो आश्रय संवर्धन योजना, हर घर नल योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वच्छ शौचालय, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, विद्युत रोस्टर के अनुपालन, नहरों की सफाई तथा नहरों में पानी की उपलब्धता की समीक्षा की। मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मंत्री समूह जनपद में लोक कल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था, माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही आदि के वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिये आये है।
मंत्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों से जन संवाद बढ़ाने एवं जनसुनवाई में उपलब्ध रहने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि थाना दिवस, तहसील दिवस को प्रभावी बनाया जाये तथा जनप्रतिनिधियों से संवाद बढ़ाया जाये।
जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का समय से निस्तारण करते हुये उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को दी जाये तथा उच्चाधिकारी जनप्रतिनिधियों सें संवाद बनाये।
उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं का पारदर्शी एवं पूर्ण ईमानदारी से क्रियान्वयन करें और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को दिया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।
उन्होने यह भी कहा कि जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी शासन की छवि को धूमिल करते है उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में अच्छा कार्य हो रहा है, पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था एवं मुख्य विकास अधिकारी विकास कार्यक्रमों का बेहतर संचालन कर रही है तथा अभी इसमें और सुधार की गुंजाइश है तथा विकास की अनन्त सम्भावनायें है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ