गोण्डा:प्रधानमंत्री के आवाहन पर 75वें आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम सभा बैरीपुर रामनाथ में प्रधान अतुल पाण्डेय के नेतृत्व में बैरीपुर रामनाथ गाँव के ग्रामवासियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया ।
मनकापुर विकासखंड के बैरी पुर गांव से ग्राम प्रधान अतुल पांडे के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा में निकले ग्रामीणों के भारत माता की जय के उद्घोष से भारत माता की जय दूर-दूर तक गूंज रही थी।
बैरीपुर गांव से हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पैदल निकले ग्रामीणों ने यातायात के नियमों का पालन करते हुए मनकापुर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे यहां से वापस बैरीपुर गांव के गौ आश्रय केंद्र पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।
गौ आश्रय केंद्र पहुंचने पर युवा प्रधान अतुल पांडे ने यात्रा में शामिल हुए ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हम सभी ग्रामवासी अपने घरों के छात्रों पर राष्ट्रध्वज फहरा का स्वतंत्रता का 75वा वर्षगांठ मनाएंगे जो हमारे लिए ही नहीं अपितू राष्ट्र के लिए यादगार रहेगा।
इस मौके पर गांव की सैकड़ों लोग बतौर सहयोगी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ