वासुदेव यादव
अयोध्या। जो फूल है चमन का चमन पर ही मिटेगा, भारत का मुसलमान अपने वतन पर मिटा है वतन पे ही मिटेगा।
वतन से करो मोहब्बत यह मेरा इमान कहता है। दीन की करो हिफाजत यह मेरा कुरान कहता है।
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।
अंजुमन मुहाफिज मसाजिद मकाबिर कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद आजम कादरी के द्वारा बड़े ही अकीदत मोहब्बत हर्षोल्लास के साथ खुशियां मनाई गई।
आजादी के 75 में वर्षगांठ अमृत महोत्सव की खुशियां आज मनाई गई है। इस दौरान विशाल तिरंगा यात्रा भी निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हैं।
अयोध्या के मौलाना उलेमा हजरत व अयोध्या के मुस्लिम आवाम की तरफ से एक तिरंगा यात्रा निकाला गया जो मस्जिद साबरी ऐसी वाली से निकलकर नए घाट तक समाप्त हुई।
जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या के मुस्लिम धर्मगुरु आजम कादरी साहब हाजी महबूब साहब मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे भाई अच्छन खान हाजी मोहम्मद लाइक मोहम्मद रफीक हकीम भाई बिलाल भाई सैयद आसिफ मियां कादिर भाई हाजी असद गुड्डू भाई मौलाना हैदर रजा अब्दुल हकीम हाफिज वकील हाफिज मेराज हाफिज जफर हाफिज असलम हाफिज महताब हाफिज अयूब हाफिज असगर मौलाना नूर व तमाम उलेमा इकराम ने अयोध्या के आवाम के साथ मिलकर आजादी की खुशियां मनाई और मुल्क के अमन चैन की दुआएं की। निकाले गए तिरंगा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ