Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या के भू माफियाओं और जालसाजो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सीएम को भेजा पत्र



वासुदेव यादव 

अयोध्या। रावत मंदिर में आज भक्ति आंदोलन मंच न्यास की आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई।

  

इसके अध्यक्ष राजर्शी रामनारायणदास महाराज की अध्यक्षता में यह मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई जनपदों व अन्य प्रांतों के साधु-संत इसमें शामिल हुए।


 इस मीटिंग को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजर्षि राम नारायण दास ने कहा कि अयोध्या के मंदिरों पर भू माफियाओं की नजर है। 


यह भूमाफिया दबंग हैं फ्रॉड और 420 हैं।  और आए दिन साधु संतों के चरित्र पर आरोप लगाते हैं। 


उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

  

इस दौरान रावत मंदिर के अधिकारी बालक दास ने कहा कि अयोध्या के अधिकांश मंदिरों पर भूमाफिया गुंडे बदमाशों की नजर आजकल गड़ी हैं। 


योगी सरकार इनकी मदद करें और जो भी भूमाफिया है गुंडे बदमाश हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद के सांसद लल्लू सिंह ने भी पत्र लिखा है और एसआईटी जांच की मांग की है। 


उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आज सरकार को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।


 इस दौरान दर्जनों की संख्या में साधु संत उपस्थित रहे। इससे पूर्व आजादी के 75 वर्षगांठ पर आज रावत मंदिर से भक्ति आन्दोलन मंच न्यास के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा। 


इस यात्रा में महंत सुरेशदास महंत राममिलनदास भक्ति आंदोलन मंच न्यास के अध्यक्ष राजर्शी रामनयनदास रावत मंदिर के अधिकारी बालकदास आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे