गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ के थाना कन्धई के उ0नि0 हरीश तिवारी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय में पंजीकृत अभियोग धारा 366, 120बी भादवि से संबंधित अभियुक्त हरिप्रसाद उर्फ निक्का पुत्र झपसी निवासी ग्राम ढेमा थाना मोदिगरपुर, जनपद सुल्तानपुर को थाना क्षेत्र के रखहा बाजार से गिरफ़्तार करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ