Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अंतू:बेशकीमती क्रीड़ा स्थल की जमीन को कब्जा कर रहे भूमाफिया



वेदव्यास 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां अन्तू टाउन एरिया स्थित क्रीड़ा स्थल की जमीन पर भूमाफियां अपनी नजर गढ़ा लिये है। 


भूमाफियाओ के हौसले इस कदर बढ़े हुए है कि वह क्रीड़ा स्थल के बाउण्ड्रीबाल को तोड़कर बेशकीमती जमीन को कब्जा करने में लगे है।


बताते है कि खसरा नं0 1905 व 2605 तथा 76 कुल रकबा 0.3800 हेक्टेयर तहसील के राजस्व अभिलेख में क्रीड़ा स्थल के नाम दर्ज है। 


नगर पंचायत ने लाखों रूपये खर्च करके क्रीड़ा स्थल की जमीन को बाउण्ड्री कराया है। यह जमीन अमेठी- प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर बाबूगंज बाजार में है। 


आरोप है कि नपं अध्यक्ष की मिलीभगत से स्थानीय भूमाफियाओं ने उक्त बेशकीमती जमीन पर नजरे गढ़ाये हुए है।


भूमाफियाओं के हौसले इस कदर बढ़े हुए है कि वह क्रीड़ा स्थल की बाउण्ड्रीबाल को ढहाकर कब्जा कर रहे है। 


स्थानीय लोगों ने भूमाफियाओं की कारस्तानी से उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके है। 


बावजूद इसके क्रीड़ा स्थल की जमीन पर कब्जा करने से भूमाफिया बाज नहीं आ रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे