Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा में अधिवक्ताओं के अध्यक्ष बने राजू शुक्ला, मंत्री ब्रजेन्द्र मिश्रा



कमलेश 

धौरहरा लखीमपुरखीरी:धौरहरा तहसील में मंगलवार को अधिवक्ता संघ के हुए चुनाव में कुल 160 मतदाताओं में से 157 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


 मतदान सुबह 10.30 बजे शुरू होकर करीब 3 बजे समाप्त होने के बाद शुरू हुई मतगणना चार चरणों मे पूरी होने के बाद सायं को परिणाम घोषित हुए। 

वहीं परिणाम आते ही तहसील के समस्त अधिवक्ताओं ने विजयी हुए अध्यक्ष, मंत्री व संयुक्त मंत्री को फूलमालाओं से लादकर बधाई दी है।

धौरहरा तहसील में मंगलवार को अधिवक्ता संघ का चुनाव सुबह 10.30 बजे शुरू होकर करीब चार घंटे तक चला। जिसमें कुल 160 मतदाताओं में से 157 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होने के बाद 4 बजकर 15 मिनट पर नामित निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना शुरू कराई जो चार चरणों मे पूरी हुई। 

मतगणना के बाद आये परिणाम में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट राजू शुक्ला को 108 मत मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट विमलेश वर्मा को 80 मतों से हराया।

 विमलेश वर्मा 28 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे वहीं तीसरे स्थान पर एडवोकेट रामकिशोर मिश्रा रहे जिन्हें केवल 21 मत प्राप्त हुए। 

वहीं मंत्री पद पर ब्रजेन्द्र मिश्रा 112 मत पाकर विजयी घोषित किये गए उन्होंने 86 मतों से अपने प्रतिद्वंदी विवेक श्रीवास्तव को शिकस्त दी। तीसरे स्थान पर एडवोकेट पवन कुमार रहे,जिन्हें 19 मत ही मिल सके। 

इसके साथ ही
संयुक्तमंत्री के पद पर एडवोकेट शिवप्रकाश शुक्ला 113 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी कासिम अली को 70 मतों से हरा दिया,कासिम अली 43 मत पाकर रनर रहे वहीं एक मत इनवैलिड मिला। 

जबकि कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार कश्यप व उपाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र सिंह का निर्विरोध चयन हुआ तथा गवर्निंग काउंसिल का सदस्य स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया।


 इस दौरान चुनाव अधिकारी रामकुमार पाण्डेय,सहायक चुनाव अधिकारी उमेश श्रीवास्तव व अनिल अवस्थी ने चुनाव परिणामों की घोषणा कर सभी विजयी हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे