राकेश श्रीवास्तव
मनकापुर (गोंडा) मझरिया गांव की माटी में जन्मा लाल बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक हादसे का शिकार होकर आसमय में काल के गाल में समा गया।
इसे भी पढ़े 👇
विद्युत विभाग मे विजिलेंस सिपाही की करंट लगने से मौत
यह मनहूस खबर बुधवार को जैसे ही मझरिया गांव पहुंची मृतक सिपाही के घर कोहराम मच गया और इलाके में शोक की लहर फैल गई।
बताते चलें कि मनकापुर इलाके के मझरिया गांव निवासी स्वर्गीय केशव प्रसाद सिंह के इकलौते बेटे अभिषेक सिंह (32 वर्ष) उर्फ मोहित की पावर कारपोरेशन निगम बलरामपुर की विजिलेंस टीम में बतौर कांस्टेबल तैनात रहे।
बताया जाता है कि बुधवार सुबह विजिलेंस टीम की 6 सदस्यीय दल के साथ अभिषेक सिंह तुलसीपुर कस्बे में स्थित बुद्धा लाज में विद्युत सप्लाई चेक करने गए थे वहां अन्य विजिलेंस टीम के सदस्य विद्युत उपकरणों को चेक करने लगे ।
इसी दौरान कांस्टेबल अभिषेक सिंह लाज की छत पर चले गए जहां उनका वाहन चालक भी साथ में था । एक कोने में कुछ विद्युत तार दिखने पर जैसे ही छत के दूसरे छोर पर जाने लगे कि अचानक 11000 विद्युत पावर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये और जब तक उन्हें किसी तरह बचाया जाता उनकी मौके पर मौत हो गई।
यह मनहूस खबर जैसे ही एक पुलिस अधिकारी ने परिजनों को मोबाइल पर दी। वैसे ही मझरिया गांव में मृतक के घर कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि अभिषेक सिंह गांव में रहकर डी पी इंटर कॉलेज और फिर एपी इंटर कॉलेज मनकापुर में पठन-पाठन किया।
इसी दौरान पुलिस सेवा में वाहन चालक के पद पर तैनात उनके पिता की असामयिक मौत हो गई पिता की मृत्यु के बाद इकलौती संतान अभिषेक सिंह को बतौर कांस्टेबल तैनाती मिली।
बुधवार को दुर्घटना में मारे गए अभिषेक सिंह अपने पीछे रोती बिलखती पत्नी और 7 वर्षीय बेटी श्रद्धा सिंह को छोड़ गए हैं ।
फिलहाल दुर्घटना में मृत्यु की खबर मिलते ही मझरिया गांव व आसपास के अन्य गांव में शोक की लहर फैल गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ