राजू शुक्ला
मनकापुर गोण्डा:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के 71 प्रधानाध्यापकों का वेतन अकारण बाधित किए जाने के संबंध में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की मनकापुर इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर से मुलाकात की 94 दिनों का खाद्यान्न वितरण ना किए जाने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मनकापुर के द्वारा सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा को प्रेषित कर दी गई थी जो कि पूर्णतः गलत थी ।
प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने यह स्वीकार किया कि मनकापुर के किसी भी विद्यालय में 94 वा 87 दिन का खाद्यान्न वितरण और शेष नहीं है और इसकी सूचना कार्यालय को पूर्व में ही प्राप्त हो चुकी है।
परंतु बीआरसी पर कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही व अक्षमता से जनपद स्तर पर पूर्णत: गलत सूचना प्रेषित कर दी गई थी।
फलस्वरूप प्रधानाध्यापकों का वेतन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बाधित कर दिया गया ।
खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल से खेद व्यक्त करते हुए अपने कार्यालय के कर्मचारियों को सख्त लहजे में यह निर्देशित किया कि भविष्य में इस तरह की कोई भी त्रुटि शामिल नहीं होगी ।
बीएसए के आदेश से प्रधानाध्यापकों के सम्मान में जो कमी आई है उसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से खेद व्यक्त किया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों का वेतन अतिशीघ्र ससम्मान बहाल करा दिया जाएगा ।
प्रतिनिधि मंडल में विनय मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष ,ओम प्रकाश त्रिपाठी ब्लॉक संरक्षक, रवि द्विवेदी ब्लॉक कोषाध्यक्ष सहित प्रमोद पांडे ,विश्वनाथ यादव, सुनील गुप्ता, भोला प्रसाद यादव ,फिरोज अहमद खान ,अरविंद शुक्ला, अरविंद उपाध्याय, अरविंद कुमार, भुवालचंद सूर्य प्रकाश वर्मा, प्रेमचंद तिवारी, राजेश सिंह ,राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार ,प्रकाश चंद तिवारी, संजय मौर्या,लोकेश कुमार, अजय पटेल, मनीष सिंह आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ