बीपी त्रिपाठी
धानेपुर गोंडा:धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीरबनकट के जना बनकट के रहने वाले राज कुमार सिंह का कुल दीपक रविवार की शाम से गायब था पिता की लिखित सूचना पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी व अपहरण की रिपोर्ट 22 अगस्त को दर्ज की गयी थी ।
खोजबीन के क्रम में मंगलवार को दीपक सिंह का शव बिसुही नदी से बरामद हुआ था, शव मिलने के बाद से ही अज्ञात द्वारा उसकी हत्या करके शव को बिसुही नदी में फेंके जाने की आशंका व पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन कर तो रही, किन्तु 36 घण्टे बाद घटना में पुलिस के हाथ खाली रहें।
मंगलवार की शाम को जब मृतक के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने में व्यस्त थे उसी समय अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तथा घटना के सम्बन्ध में महिलाओं से पूछताछ की उन्होंने पुलिस को मामले का खुलासा जल्द करने का निर्देश दिया है।
गाँव में कल से ही सन्नाटा पसरा है, प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया की परिवार को कोई डराने धमकाने न पाये इसके लिए पीड़ित के घर की सुरक्षा के लिए रात में पुलिस तैनात की गयी थी।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर पर घटना के अनावरण के लिए एस.ओ.जी की टीम लगा दी गयी, पुलिस और एस.ओ.जी संयुक्त रूप से घटना से जुड़े सभी तथ्यों की छानबीन करने में जुट गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ