रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। दहलीज में रहते हुए स्व-अध्ययन कर एक परिवार की बहू ने एएनएम की परीक्षा उत्तीर्ण किया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) की परीक्षा में तहसील करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम धमसड़ा निवासिनी प्रियांशी वर्मा पत्नी रोहित कुमार ने आल यूपी रैंक में 157वां स्थान हांसिल किया है।
प्रियांशी ने यह सफलता बगैर कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन किए हासिल की है। प्रियांशी ने बताया कि वह रोजाना 6 से 8 घंटे पूरी इमानदारी व लगन से पढ़ती थी।
घर पर रह कर सेल्फ स्टडी की और ऑनलाईन प्लेटफार्म की सहायता ली।
प्रियांशी की इस सफलता पर पिता कृष्णपाल वर्मा, माता वंदना वर्मा, बाबा रामचेले, डॉ.राहुल वर्मा सहित ससुरालीजन गौरवान्वित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ