वादकारी अपने न्यायालय में सम्पर्क कर विशेष लोक अदालत का उठाये लाभ
गौरव तिवारी
प्रतापगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुपम दूबे ने बताया है कि दिनांक 26 सितम्बर, 27 दिसम्बर, 28 सितम्बर एवं 29 सितम्बर को एन0आई0 एक्ट की धारा-138 लम्बित वादों हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
वादकारी एन0आई0 एक्ट की धारा-138 लम्बित वादों हेतु विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते है।
वादकारी अपने न्यायालय से सम्पर्क कर अपने वादों को विशेष लोक अदालत में सन्दर्भित कराकर लोक अदालत का लाभ उठाये।