वेदव्यास
खबर प्रतापगढ़ के पट्टी से है जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ पट्टी एवं नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा एक गांव एक तिरंगा अभियान के निमित्त आज 100 मीटर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।
आजादी का अमृत महोत्सव तिरंगे के साथ पट्टी नगर का भ्रमण भारत सिंह इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर चंदीगढ़ फर्नीचर से ढकवा मोड़ होते हुए पट्टी कोतवाली व तहसील के सामने से पट्टी चौक तक और पट्टी तिराहा बाईपास होकर पुनः भारत सिंह इंटर कॉलेज पहुंचा जहां पर कार्यक्रम समापन किया गया।
इस मौके पर पट्टी नगर इकाई के नगर अध्यक्ष शिवम सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय, जिला SFS प्रमुख अंकित शुक्ला, तहसील सह संयोजक राहुल वर्मा, स्वतंत्र पांडेय, नगर मंत्री अक्षत जयसवाल, नगर सह मंत्री आदर्श तिवारी, नीरज बरनवाल, शिव सोनी, SFD नगर संयोजक सौरभ सिंह, SFS नगर संयोजक विकास पांडेय, खेल आयाम संयोजक राजेश तिवारी, ऋषभ जयसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ