वेदव्यास
प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज के उ0नि0 हरिन्द्र कुमार यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र रानीगंज के राजापुर तिराहा के पास से एक व्यक्ति फरदीन खान पुत्र नसीम खान निवासी सराय लोहंगराय थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ को 04 देसी बम व 01 मोटर साइकिल प्लसर 150 सीसी गाड़ी नं0- यूपी 72 एएल 7243 का आनलाइन कागज नहीं दिखाने पर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त के संबंध में थाना रानीगंज पर धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ