वेदव्यास
प्रतापगढ़ के थाना बाघराय के उ0नि0 सचिन पटेल मय हमराह द्वारा तलाश, वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान धारा 25 आर्म्स एक्ट से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त लालाराम गुप्ता पुत्र गुन्टी सरोज निवासी पुवासी, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ़्तार करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
इसी क्रम में थाना बाघराय के उ0नि0 जदगीश प्रसाद वर्मा मय हमराह द्वारा वारण्टी अभियुक्त के दौरानधारा 497,471,504,506 भादवि व एससी/एक्ट से संबंधित 01 वारण्टी अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 दशरथलाल गुप्ता निवासी बिहार बाजार थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ