रमेश कुमार
गोण्डा:रविवार को भारतीय किसान यूनियन गोंडा की बैठक जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय भोपतपुर में संपन्न हुई।
बैठक में यूनियन द्वारा चर्चा की गई कि सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों पर लगाया गया जी०एस०टी गलत है जिससे आम जनमानस व किसानों का बड़ा नुकसान है।
आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाया गया है, जिसके विरोध प्रदर्शन में जल्द ही भाकियू गोंडा द्वारा राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गोंडा को सौंपा जाएगा।
गन्ने का बकाया भुगतान मिलो द्वारा जल्द से जल्द कराया जाए अन्यथा भाकियू धरना व ज्ञापन देगा।
शहजाद अली मंडल उपाध्यक्ष देवीपाटन ने बैठक के दौरान कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में यह साफ सीधा कहा था कि किसानों को कृषि कार्य के लिए एकदम फ्री बिजली मुहैया कराया जाएगा लेकिन आज सरकार बिल्कुल इसके विपरीत चल रही है ।
आज किसानों के खेती के लिए फ्री बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है और उनके मोटर उठाए जा रहे हैं।
जिला महासचिव लवकुश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जो अग्नीपथ योजना लाया गया है वह देश के जवानों व किसानों के लिए बेहद घातक है।
बैठक में गिरिजेश कुमार वर्मा को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया ।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष दिलीप यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा सहदेव कुमार रमेश कुमार राजेश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ