अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
30 जुलाई को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में प्रातः 10:30 से इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के सह निदेशिका सुजाता आनंद एवं निदेशक सुयश कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन ईसीए इंचार्ज लाइक अंसारी एवं भावना तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम विद्यालय अध्यापिका रजनी कौर द्वारा आयोजित किया गया। इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता में लिली हाउस से वैष्णवी राजभर एवं शुभेन्द्र प्रताप सिंह, ट्यूलिप हाउस से अद्विका एवं आदर्श जयसवाल, लैवंडर हाउस से मानवी जयसवाल एवं मानस चौहान तथा आर्केड हाउस से अंशिका मौर्य एवं आरिज़ खान ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में लाइक अंसारी एवं फसीउर रहमान द्वारा निर्णायको की भूमिका निभाई गई। प्रतियोगिता का परिणाम मे एकल स्पर्धा के विजेता बालिका वर्ग - लिली हाउस वैष्णवी राजभर, बालक वर्ग- आर्किड हाउस आरिज़ खान, डबल स्पर्धा के विजेता, बालिका वर्ग - आर्किड हाउस रिद्धि श्रीवास्तव एवं खुशी गुप्ता, बालक वर्ग - आदित्य चौहान एवं श्रेष्ठ अग्रवाल, कार्यक्रम के सफल आयोजन में रुचि सिंह, शिवम सक्सेना, नेहा गुप्ता, आबिर बासु, अनुराधा सिंह, शाजिया सरफराज, राजू व हेड गर्ल अनीशा सिंह के अतिरिक्त सायमा, दिशा, सिद्धार्थ एवं वेदिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ