अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की थाना श्रीदत्तगंज पुलिस को सोमवार को रात बड़ी सफलता मिली है । श्रीदत्तगंज पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । साथ ही बड़ी मात्रा में निर्मित अर्ध निर्मित असलहों के साथ उपकरण भी बरामद किए हैं ।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 25 जुलाई को श्रीदत्तगंज पुलिस द्वारा अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों इमरान (25) पुत्र लियाकत अली शाह निवासी ग्राम भैरामपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग तथा शलीम (30) पुत्र अफजल निवासी ग्राम बन्जरिया थाना रेहरा को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से सात अदद तमंचा बारह बोर, तीन अदद अर्ध्दनिर्मित तमंचा बैरल बारह बोर, सात अदद कारतूस बारह बोर जिन्दा, दो अदद कारतूस बारह बोर मिस, तमंचा बनाने के विभिन्न उपकरण व एक अदद भठ्ठी कोयला के साथ बरामद किया गया । पकड़े गये अभियुक्तो के विरूध्द नियामानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उ0नि0 विपुल कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी उ0नि0 बृजभूषण यादव, हे0का0 जगदीश यादव, का0 संजय पाण्डेय, का0 अमित दूबे तथा रि0का0 समशुद्दीन खाँ शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ