Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 11 से 15 जुलाई तक केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं तराई इन्वायरमेंट अवेयरनेस समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन विकास भवन सभागार में शुक्रवार को समापन कार्यशाला एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार साकेत मिश्र ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।


जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को विकास भवन सभागार में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समिति के संस्था सचिव ने बताया कि यह पांच दिवसीय कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में नागरिक समाज संगठनो का सुद्धीकरण परियोजना सदर विकासखंड के 15 ग्राम पंचायतों में संचालित किया जा रहा है । कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यम चलाने हेतु उन्हें एक सफल उद्यमी के रूप में महिला की पहचान को विकसित करना है । ग्राम पंचायतों के समूह के किसान उत्पादक कंपनी का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है । यह कंपनी महिला किसानों की है और महिला किसान इस प्रशिक्षण के माध्यम के द्वारा एक व्यवसायिक के रूप में तैयार होंगी और एक सफल उद्यमी के रूप में इनकी पहचान बनेगी । परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण ने बताया कि समूह के माध्यम से आप सभी महिला समूह में जुड़कर व्यवसाय, छोटे-छोटे उद्यम शुरू कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि आप सभी को 3 लाख से 10 लाख तक बिना ब्याज के अनुदान भी प्राप्त हो सकता है। यह प्रशिक्षण आप सभी के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा ।वैज्ञानिक पीपी गोथवाल ने इस प्रशिक्षण के बारे में सभी महिला किसानो को धन्यवाद दिया । उन्होंनेेे अपील किया कि आपने जो सीखा है उसे दूसरे समूह में भी सिखाए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साकेत मिश्र ने महिला किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि यह पुरुष प्रधान देश है, लेकिन महिलाओं को भी अब आगे आना होगा । उन्होंने कहा कि यहां जो प्रशिक्षण आप लोगों ने प्राप्त किया है उससे रोजगार शुरू करें, जिससे हम और हमारा देश विकासशील बने । किसान उत्पादक कंपनी से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा आप सभी महिलाओं को इस समूह में जुड़ना है । व्यवसाय समूह से जुड़कर करेंगी, तो लागत कम और मुनाफा ज्यादा होगा । जितने ज्यादा किसान आपके साथ जुड़ेंगे उतने ही फायदा होगा । आपको मार्केट के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे । उन्होंने सुझाव दिया कि आप सब एक साथ मिलकर काम करें और ज्यादा समूह बनाकर अलग-अलग उद्यम स्थापित करें । इससे सरकार भी आपका सहयोग करेगी । उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देते हुए बताया कि आप अपने खेत में जैविक खाद का उपयोग करें, जिससे आपके खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और आपके खेती की लागत भी कम होगी । सरकार द्वारा चलाई जा रही आपको व्यवसाय करने के लिए मुद्रा योजना द्वारा भी आपको लाभ मिलेगा । मुख्य अतिथि ने परियोजना निदेशक को अवगत कराया कि सरकारी योजनाओं का कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाए । राष्ट्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिला किसान को निशुल्क दवा वितरण किया गया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ अरुण, डॉ जे पी ठाकुर, अखिलेश, एमआईएस विष्णु कुमार श्रीवास्तव, अकाउंटेंट जयंत मिश्र, कम्युनिटी मोबिलाइजर आलोक, पुरुषोत्तम, शालिनी, पल्लवी एवं 40 महिला किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे